समस्तीपुर जिले में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशनपुर इलाके में नया थाना खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। वर्तमान में यह क्षेत्र मुफस्सिल थाना के अंतर्गत आता है, लेकिन इसके विशाल क्षेत्रफल को देखते हुए विशनपुर में अलग थाना स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है।
मौजूदा मुफस्सिल थाना नगर थाना परिसर में स्थित है, जिससे दूरदराज के लोगों को आने में परेशानी होती है। इसे कोरबद्धा स्थित संत कबीर कॉलेज के सामने एक एकड़ भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा। समस्तीपुर सीओ ने स्थल का निरीक्षण कर भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी है, और पुलिस विभाग जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करेगा।
विशनपुर में एक नया थाना खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। वहीं मुफ्फसिल थाना का भी नया भवन अब नगर थाना क्षेत्र से हटाकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। संत कबीर कॉलेज के सामने एक एकड़ का जमीन देखा गया है। जमीन रजिस्ट्री के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
-संजय पांडेय, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1, समस्तीपुर