Samastipur News : समस्तीपुर में जदयू के कार्यकर्ताओं ने मनाई जार्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.

Samastipur News : समस्तीपुर के जिला जदयू कार्यालय लोहिया आश्रम में बुधवार को देश के महान समाजवादी मजदूर नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पदम विभूषण जॉर्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय एवं कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ कर तानाशाह कांग्रेसी शासन द्वारा इस देश पर लगाए गए आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वाले और दुनिया के सबसे बड़े रेल हड़ताल का नेतृत्व करने वाले योद्धा के रूप में देश हमेशा जार्ज फर्नांडिस को याद करेगा।

इस दौरान श्रद्धांजलि देते हुए उजियारपुर की पूर्व सांसद और जदयू की पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने कहा कि वे श्रमिक हितों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर समाजवादी नेता थे। राष्ट्र एवं समाज उत्थान में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।। उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रहते हुए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री, संचार मंत्री, उद्योग मंत्री, रेल मंत्री आदि के रूप में देश की सेवा की। लंबी बीमारी के बाद 29 जनवरी 2019 को उनका निधन हो गया।

इस मौके पर जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, वार्ड पार्षद शंभू राय, वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार, अशरफी सहनी, जगरनाथ कुंवर, राम विनोद चौधरी, जय कुमार राय, सुरेन्द्र पंडित, रविन्द्र ठाकुर, रंजीत कुमार, रजा अहमद, राजकुमार साह, नरेंद्र भगत, रामदेव महतो, बबलू यादव, सुजित कुमार, गौरव शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, श्याम कुमार, आदिल ख़ान, हिमांचल कर्ण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *