Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सोना लूट कांड गिरोह के सरगना सहित दो कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार.

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सोना लूट गिरोह के सरगना बेगूसराय जिले के बखरी निवासी राहुल कुमार और अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी निवासी प्रियदर्शी यादव को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों कुरुक्षेत्र के कृष्णाघाट थाना क्षेत्र में छिपे हुए थे। जहां से एसटीएफ की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इन दोनों का बिहार पुलिस के अलावा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में सोना लूट, हत्या, डकैती, डकैती के साथ ही आर्म्स एक्ट के 10 से अधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दोनों को दबोचने में सफलता हासिल की। ​​इन दिनों यह गिरोह मूल रूप से बड़े ज्वेलर्स की दुकानों से सोना लूट की वारदात को अंजाम देने में लगा हुआ था।

बताया गया है कि प्रियदर्शी यादव पूर्व में बाइक लूट के मामले में जेल भी जा चुका है। सोना लूट और अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता के कारण बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

वहीं गिरफ्तार गिरोह के सरगना राहुल कुमार परबिहार के अलावा उत्तराखंड पुलिस ने भी एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है कि अंगारघाट के गैंगस्टर प्रियदर्शी यादव पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *