बिहार के आरा में आपराधिक घटनाएं (Bihar Crime) लगातार बढ़ रही हैं। पिछले 48 घंटे में सात लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। बुधवार की देर रात हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में महज पांच हजार के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में रोशन कुमार नामक युवक को चार गोली मारकर घायल कर दिया गया।
आपको बता दें कि बुधवार को भी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद दो अलग-अलग जगहों पर दो अन्य लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। वहीं, गुरुवार को भी पूरे जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला और अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को गोली मारी गई। जिसमें तीन की जान बच गई, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रामाश्रय चौधरी का पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटन चौधरी था। मृतक के पिता ने बताया कि उसने गांव के ही भूली चौधरी को कुछ पैसा उधार दिया था, उसके बाद जब भी मेरे बेटे ने पैसा मांगा तो उन लोगों द्वारा गाली-गलौज कर भगा दिया गया। कल भी वह पैसा मांगने भूली चौधरी के घर गया था। वहां पहले से भूली और मुना सिंह मौजूद थे। मेरे बेटे के जाते ही उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मुना सिंह ने मेरे बेटे पर हथौड़े से हमला कर दिया, जबकि भूली ने लगातार गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली मेरे बेटे को लगी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक हम वहां पहुंचे, तब तक वे लोग हत्या कर फरार हो चुके थे।
वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में देर रात हुई। यहां रोशन प्रसाद को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोली मारी गई। घायल रोशन ने बताया कि वह मोहल्ले में बिस्किट खरीदने निकला था, तभी पिंटू और अन्य लोग पहले से शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच उन लोगों ने मुझे फोन कर कहने लगे कि तुम मोहल्ले में गुंडे की तरह काम कर रहे हो। यह कहते हुए तीन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। देर रात एक निजी क्लिनिक के सर्जन विकास सिंह ने चार घंटे के ऑपरेशन के बाद रोशन की जान बचाई।