Bihar News : सासाराम के सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला ! ग्रामीणों ने जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती.

Bihar News : बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। मारपीट में घायल सांसद को कुदरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिर यहां से डॉक्टरों ने सांसद को पटना रेफर कर दिया। सांसद के सिर में गहरी चोट आई है।

बताया गया कि गुरुवार को कुदरा थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव की मतगणना थी। जिसमें विजयी प्रत्याशी के समर्थन में जुलूस निकालकर ग्रामीण लौट रहे थे।

जानें क्यों हुआ विवाद?

इस दौरान सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के स्कूल के पास खड़ी बस को हटाने को लेकर विवाद हो गया। किसी तरह विवाद सुलझा और जुलूस आगे बढ़ा।

ग्रामीणों ने सांसद की पिटाई कर दी :

इस दौरान दो लोग पीछे रह गए, जिनकी स्कूल कर्मचारियों ने पिटाई कर दी। इससे नाराज नाथूपुर गांव के ग्रामीण एकजुट होकर वहां पहुंच गए और कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान सांसद भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने सांसद की भी पिटाई कर दी।

 

सांसद मनोज पर हमला जंगलराज का नतीजा – डॉ. अखिलेश :

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव में कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। बिहार कांग्रेस ने कहा कि सांसद मनोज पर हमला जंगलराज का नतीजा है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना पर रोष जताते हुए कहा है कि राज्य में जंगलराज है और पुलिस प्रशासन की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बेलगाम अपराधियों ने पुलिस के सामने ही हमारे सांसद पर हमला किया है और जिस तरह से गिरोह बनाकर लाठी-डंडे लेकर हमला किया, वह निंदनीय ही नहीं, बेहद शर्मनाक भी है। राज्य सरकार पुलिस प्रशासन को नहीं संभाल पा रही है। जब जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी स्थिति हो रही है, तो इस राज्य में आम आदमी की क्या हालत होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह देखकर आश्चर्य होता है कि डायल 112 की गाड़ी और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधी इतना दुस्साहस दिखा रहे हैं। उन्होंने सरकार से सांसदों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है और कहा है कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *