Road Accident : समस्तीपुर में आज भीषण सड़क हादसे में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्र की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बालू लदे एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक सहित उस पर सवार दो छात्रा जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गयी वहीं दोनों जख्मी की हालत ख़राब है। मृतक छात्रा पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत निवासी ओम प्रकाश के पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास की है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया और यातायात बाधित कर दिया। जिससे ताजपुर रोड में घंटों लोग परेशान रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लोगों का कहना था कि नो एंट्री होने के बावजूद बालू लदा ट्रक कैसे घुस गया।