Samastipur News : पिकअप और बाइक में भीषण टक्कर ! बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर पंचायत स्थित फरसा चौक के समीप की है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिट पंचायत निवासी दिनेश पासवान के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है।

वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर और आगजनी कर एनएच-122 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पिकअप चालक की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मान कर रहे थे।

 

 

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने लोंगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

इस घटना के संबंध में लोंगो ने बताया गया कि मृतक बाइक से राजा चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोटें आई थीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *