Delhi Election Result 2025 LIVE UPDATES : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि वह इस चुनाव में केजरीवाल और उनके साथियों को हराकर उन्हें दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर देगी। चुनाव नतीजों को लेकर जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है। दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी, यह आज दोपहर तक साफ हो जाएगा :
Delhi Election Result 2025 LIVE UPDATES :
08:32 AM
Delhi Election Results: मुस्लिम बहुल सीटों से भी बीजेपी आगे
ओखला और बल्लीमारान सीटों पर भी बड़ा उलटफेर दिख रहा है. इन दोनों सीटों पर बीजेपी आगे दिख रही है. उधर, अवध ओझा भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं.
– बादली से देवेंद्र यादव (कांग्रेस) पीछे
– ओखला से बीजेपी के मनीष चौधरी आगे
– बल्लीमारन से बीजेपी आगे चल रही है.
– शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन (आप) आगे
– गांधीनगर से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली आगे
08:28 AM
Delhi Election Results: दिल्ली के बड़े नेताओं का क्या है हाल?
- मनीष सिसोदिया- आप- पीछे
- हरीश खुराना- बीजेपी- आगे
- अरविंद केजरीवाल- आप- पीछे
- आतिशी मार्लेना- आप- पीछे
- प्रवेश वर्मा- बीजेपी- आगे
- संदीप दीक्षित- कांग्रेस- पीछे
- कपिल मिश्रा- बीजेपी- आगे
- रमेश बिधूड़ी- बीजेपी- आगे
08:17 AM
Delhi Election Results: केजरीवाल-सिसोदिया और आतिशी पीछे :
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी सीट से आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 6 और भाजपा 16 सीटों पर आगे हैं।
08:05 AM
Delhi Election Results: शुरूआती रुझानों में AAP 4 और भाजपा 9 सीटों पर आगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती की जा रही है। शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 4 और भाजपा 12 सीटों पर आगे हैं।