Samastipur News : समस्तीपुर के ताजपुर में सड़क हादसा कम नहीं हो रहा है, एनएच -28 पर फिर एक अनियंत्रित हाईवा एक गैराज में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो स्कॉर्पियो और डिजायर को कुचलते हुए हाईवा ने दीवार तोड़ दिया। इस दौरान गैराज में काम कर रहा एक स्टाफ बाल बाल बच गया। इस घटना के विरोध में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को जाम कर दिया। जिससे सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क जाम कर रहे माले कार्यकर्ता पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इस हादसे से दुकानदार को भारी क्षति पहुंची है। बाद में जब सड़क जाम की सूचना ताजपुर थाने को मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बूझकर सड़क जाम समाप्त करने के प्रयास में जुटी है।
भाकपा (माले) के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा (माले) पहले से ही ताजपुर में ट्रक के आतंक के खिलाफ आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर ट्रक चालक चला रहे हैं। खुले ट्रक चालकों द्वारा मिट्टी और बालू की ढुलाई की जाती है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब गैराज मालिक को मुआवजा देने, बाजार से ट्रक चालकों के गुजरने पर रोक लगाने और शराब पीकर ट्रक चलाने वालों पर रोक लगाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात 10.15 बजे कथित रूप से नशे की हालत में एक अनियंत्रित ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11 जीए 8571 चांदनी चौक स्थित मोहम्मद इरशाद मुन्ना के ए टू जेड कार गैराज में टक्कर मारते हुए गैराज में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ने दीवार तोड़ते हुए दो स्कॉर्पियो और एक डिजायर को कुचल दिया।
हालांकि, स्टाफ बाहर वाहन को हवा दे रहा था, जिससे उनकी जान बच गई। बगल में पेंटर मोहम्मद तौफीक और टायर दुकानदार मोहम्मद जिलानी की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय लोगों ने नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा, शराब पीकर ट्रक चलाने पर प्रतिबंध, बाजार से ट्रक चलाने पर प्रतिबंध आदि की मांग करते हुए चांदनी चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।