Samastipur News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात हुई भगदड़ में समस्तीपुर सहित बिहार के 9 लोगों की मौत हो गयी हुई है। इनमें सबसे अधिक समस्तीपुर के तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों एक ही परिवार के हैं। जिनमें एक पति – पत्नी और उनकी नतिनी हैं। मृतकों की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड के कोठिया गांव के रहने वाले विजय साह ( 45 वर्ष ), उनकी पत्नी कृष्णा साह ( 40 वर्ष ) और उनकी नतिनी सुरुचि कुमारी (15 वर्ष ) के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृतक विजय शाह के दामाद मनोज कुमार साह ने बताया कि इस हादसे में मेरे ससुर विजय साह और सास कृष्णा देवी और मेरे साढ़ू की बेटी सुरुचि कुमारी की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी का भाई दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने ने ही महाकुंभ में स्नान के लिए सभी को दिल्ली बुलाया था और वहां से प्रयागराज जाने वाले थे। इसी को लेकर सभी शनिवार की रात को दिल्ली स्टेशन पर पहुंचे थे, इसी दौरान भगदड़ हुई और इस हादसे में सभी की मौत हो गई।
मनोज शाह ने बताया कि मुझे रात करीब 1 बजे भगदड़ में मेरे सास-ससुर की मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद मैं अपने ससुराल आया हूँ। मनोज ने बताया कि पत्नी के भाई से फिलहाल मेरी बातचीत नहीं हुई है। वे लोग मेरे सास-ससुर और साढ़ू की बेटी की लाश को लेकर समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।