अपर समाहर्ता ने कार्यस्थल का अवलोकन करने गये पत्रकारों को दी परियोजना की विस्तृत जानका
-डॉ० संजय (हाजीपुर) –
राज्य सरकार द्वारा वैशाली जिला में 1243 एकड़ भूमि पर नया बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया बनने जा रहा है। यह जंदाहा,राजापाकर एवं महुआ अंचल में फैला होगा। इसके बन जाने के बाद वैशाली जिला में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।ये बातें आज जंदाहा प्रखंड के बंहसी सैदपुर पंचायत में अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह ने पत्रकारों को कही |इस अवसर पर कई स्थानीय जन उपस्थित रहे।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री द्वारा वैशाली में प्रगति यात्रा के दौरान दिनांक 6 जनवरी, 2025 को वैशाली जिला में नया इंडस्ट्रियल एरिया खोलने की घोषणा की गई थी। घोषणा के चार दिन के अंदर ही 10 जनवरी, 2025 को इस परियोजना की कैबिनेट स्वीकृति मिल गई।
सरकार ने इस परियोजना के लिए 1001 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी है।अपर समाहर्ता ने बताया कि वर्तमान समय में जिला में दो इंडस्ट्रियल एरिया है। एक हाजीपुर में और दूसरा गोरौल में है। यह कुल 333 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यहां 150 से ज्यादा छोटी-बड़ी इंडस्ट्रियल यूनिट्स लगे हैं।
अब वैशाली जिला में तीसरा इंडस्ट्रियल एरिया बनने जा रहा है जिसका आकार अन्य दो इंडस्ट्रियल एरिया से कहीं ज्यादा है।
नई इंडस्ट्रियल एरिया के बन जाने के बाद यह वैशाली जिला के अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। रोजगार के नए अवसर बनेंगे। साथ ही अगल-बगल के जिला यथा- मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण आदि के युवाओं के लिए भी यहां रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
बुधवार को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर तथा अन्य प्रखंडों से कई पत्रकार नए इंडस्ट्रियल एरिया के लिए चिन्हित भूमि के अवलोकन और कार्य योजना को जानने यहां जंदाहा के बंहसी सैदपुर पंचायत पहुंचे थे।इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, नीरज, प्रभारी महा प्रबंधक ,जिला उद्योग केंद्र, बी.बी. तिवारी, डीजीएम, बियाडा,आनंद कुमार के साथ कई स्थानीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण आमजन मौजूद रहे।