जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट पांचवी कक्षा तक के बीपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
मालूम हो कि बीएड और डीएलएड के अभ्यर्थियों ने पहली से पांचवी कक्षा का शिक्षक बनने के लिए परीक्षा दी थी। जिसके लिए 79 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। जिसमें करीब 3 लाख 80 हजार बीएड पास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वही करीब 3 लाख 70 हजार डीएलएड परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी।
आपको बता दें कि अभी डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से बीएड अभ्यर्थियों के मामले में रोक लगी है। अभी 72,419 प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट आ गया है जिसे आप बीपीएससी की बेवसाइट पर देख सकते हैं। वहीं करीब 7 हजार सीटे खाली रह गया है। जिसे अगली बहाली में जोड़ दिया जाएगा।