(हरिप्रसाद शर्मा): राजस्थान सरकार ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को पुष्कर आगमन पर कहा कि जनता जितनी बिजली खर्च करेगी उतना ही यूनिट आएगा ।इसमें कोई हेरा फेरी नहीं हो सकती हैं ।पहले बिलों में हेरा फेरी होती थी उसकी रोकथाम के लिए ऑन द स्पॉट बिलिंग की योजना चलाई गई है ।जो की जनता के लिए काफी फायदेमंद है और जनता के सामने ही मौके पर ही जितनी यूनिट आई है ,उतना ही बिल आ रहा है ।इसलिए जनता को इसमें भ्रमित नहीं होना चाहिए और बल्कि ऑन द स्पॉट बिलिंग में सहयोग करना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की ।शनिवार की प्रातः परिवार सहित ब्रह्मा मंदिर पहुंचे यहां पर पुजारी जुगल किशोर वशिष्ठ ने शॉल और दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद में ब्रह्मा मंदिर से ब्रह्म घाट पैदल चलकर ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना की यहां पर उनके पुस्तैनी तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर गौड और रवि शंकर ने उनको सरोवर की पूजा अर्चना करवाई। मंत्री ने साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, अंशुमन पाराशर सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका माला और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया ।