अजमेर:बार एसोसिएशन के तले पुष्कर बंद का आह्वान

  • बार एसोसिएशन के तले पुष्कर बंद का आह्वान*
  • ⁠सामाजिक व व्यापारिक संगठनों का बंद को समर्थन

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: तीर्थराज पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया ने प्रातः अपनी जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए चार दिनों के पश्चात दम तोड़ दिया उनके मौत के समाचार सुनते ही पुष्कर में शोक की लहर छा गई ।पुष्कर बार एसोसिएशन और स्थानीय निवासियों ने पुरुषोत्तम जाखेटिया पर हुए हमले की तीखी निंदा करते हुए आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है । जाखेटिया की मौत से परिवार में मातम छा गया । नगरवासियों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।
ज्ञातव्य रहे 2 मार्च की देर रात्रि को डीजे की धुन पर नाच रहे 10 से 15 युवकों ने एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया पर कातिलाना हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे ।पुलिस ने चार दिनों के प्रयास से मुख्य आरोपी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

  • बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को बंद की घोषणा

वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर विगत दिनों जानलेवा हमला होने से जे एल एन अस्पताल अजमेर में उपचार के दौरान आज निधन हो गया है। पुष्कर बार एवं अजमेर बार के संयुक्त तत्वावधान में कल शनिवार को पूर्णतः पुष्कर व अजमेर बंद का आह्वान किया गया है। इसलिए पुष्कर के व्यापारियों से शनिवार को बंद में सहयोग एवं समर्थन देने हेतु बार एसोसिएशन पुष्कर के सभी अधिवक्तागण शनिवार को बंद करने की अपील की है ।
*टीम एनिमल केयर सोसायटी पुष्कर बन्द का समर्थन

पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर नशेड़ी असामाजिक तत्वों ने हमला करके उनकी हत्या कर दी इस घटना की हम घोर निंदा करते हैं तथा प्रशासन से मांग करते है हत्यारो के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए परिजनों को न्याय मिले कल पुष्कर बन्द में हमारा पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
**प्रेस क्लब पुष्कर का बंद को समर्थन
पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन पुष्कर की और से आयोजित पुष्कर बंद का प्रेस क्लब पुष्कर ने समर्थन करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और हत्यारो को कठोर सजा की मांग की है ।प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल शर्मा,संयोजक भीकम शर्मा ,महासचिव नितिन पाराशर सहित सभी सदस्यों ने कल आयोजित पुष्कर बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
इसी प्रकार अन्य सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने पुष्कर बंद का समर्थन किया है । बंद प्रातः 8 बजे से 6 बजे तक रहेगा । जिसमें आवश्यक सेवाओं में छूट दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *