सारण: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा चेतना सम्मेलन कार्यक्रम आज सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया ! आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ह्रदय रोग चिकित्सक डा राजीव रंजन जी ने कहा कि स्वामी जी का विचार मुख्यत सांस्कृतिक राष्ट्र जागरण की क्रांति है जो मुख्यतः युवा शक्ति को आह्वान करती है ! शिक्षाविद् प्रो अरुण सिंह ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य को पा नही ले ! प्रो हरेन्द्र सिंह सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के अध्यात्म के आधार पर भारत के विरासत को उँचाई पर ले जाने का सपना हमे तब दिखाए जब भारत परतंत्र था , कार्य क्रम के मुख्य अतिथि और भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि एक नरेन्द्र समर्थ भारत का सपना देखा था जिसे दुसरा नरेन्द्र विकसित भारत संकल्प के साथ आगे बढ रहे है , और दोनो नरेन्द्र ने संकल्प और सपना पुरा करने के लिए युवा शक्ति को आह्वान किया है आप युवा भारत के वर्तमान और भारत के भविष्य है ! कार्य क्रम का विषय प्रवेश युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया और मंच संचालन गौरव सिह किसन द्वारा किया गया ! आज के कार्यक्रम में विशेष मार्ग दर्शन युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी जी का प्राप्त हुआ और आज विभिन्न क्षेत्र में अपने विशिष्ट पहचान रखने वाले सैकरो युवा युवती को मोमेंटो अंगवस्त्र और माला देकर सम्मानित किया गया ! आज के कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति पूर्व मेयर राखी गुप्ता , माझी के पुर्व प्रत्याशी राणा प्रताप उर्फ डबलू सिंह, बिहार भाजपा क्रिरा प्रकोष्ठ संयोजक अभय सिंह ,नगर मंडल अध्यक्ष संस्कार गुप्ता,युवा मोर्चा महामंत्री सुजित प्रियदर्शी,कृष्णा शर्मा,दुर्गेश गुप्ता, सुधाशु सिंह ,आकाश सिंह कार्य क्रम प्रभारी मनीष मिश्रा, शुभम वर्मा , कृष्ण कन्हैया मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, राज दुबे आदि उपस्थित रहे !
Related Posts
आईआईआईटी भागलपुर के स्टार्टअप सेल ने स्केलअप यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन
। उद्यमिता और स्टार्टअप नवाचार को बढ़ावा देकर, नौकरियां पैदा करके और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। […]
मधेपुरा :अज्ञात अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी को मारी गोली
:गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर, मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। रंजीत कुमार/मधेपुरा:मधेपुरा मे बेखौफ अपराधियों ने मुर्गा व्यवसाई को मारी गोली, गंभीर हालत […]
मधेपुरा : चाचा और भतीजी की रिश्ता हुआ तार-तार,परीक्षा दिलाने के दौरान चाचा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार।
:पीड़िता की संदेहास्पद स्थिति मे मौत। :मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस। रंजीत कुमार/ मधेपुरा मधेपुरा में चाचा और भतीजी की रिश्ता हुआ तार-तार,परीक्षा दिलाने […]