समस्तीपुर:वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त बैनरतले किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।

पंचायतों में कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनाओ-भूमिहीनों के वास-आवास की गारंटी करो–जीवछ पासवान।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:19 मार्च वारिसनगर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) एवं मनरेगा मजदूर सभा का संयुक्त बैनर तले खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर यादव की अध्यक्षता एवं खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश महतो के संचालन में जोश खरोश में नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया और एक सभा की गयी।इस प्रदर्शन सभा में मुख्य वक्ता खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान चंदेश्वर यादव उमेश महतो सुनिल कुमार राय रामसेवक साह नंदकिशोर राय संजित पासवान देवेन्द्र ठाकुर लालबाबु राय दिनेश राय रामप्रीत पासवान कमलेश साह कॄषणदेव शर्मा लक्षमी दास सिंघेश्वर सदा सुरेन्द्र राय शांति देवी श्याम सुंदर देवी खूशबू देवी सरस्वती देवी मुंनी देवी संजुला देवी आदि ने सभा को संबोधित किया।

जीवछ पासवान ने कहा सभी महागरीबों को 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने और मुख्यमंत्री द्वारा 95 लाख महागरीबों को घोषित 2 लाख रुपये की सहायता देने प्रखंड के सभी पंचायतों के मनरेगा योजनाओं में वृक्षारोपन पशुपालकों का शेड निर्माण एवं फर्जी मजदूरों के नाम मजदूरी की राशि में बडे़ पैमाने पर सरकारी राशि का लूट व घोटला एवं व्याप्त भ्रष्टाचार व अनिमितित्ता का उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषियों को चिन्हित कर कारवाई कराने व मजदूरों का बकाया मजदूरी का भुगतान कराने मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड देने एवं 200 दिन काम देने,600 रुपये दैनिक मजदूरी दिलाने बर्षो से बसे हुए गरीबों को वासगीत फरचा देने सभी भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन देने एवं वास विहिनों को प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम आंकित करने सभी गरीबों को पक्का मकान देने एवं भूमिहीनों का कॉलनी बनाने सभी गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ करने 200 यूनिट फ्री बिजली देने स्माट प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने सभी दलित महादलित बस्ती में शौचालय का निर्माण कराने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान कचरा प्रबंधन सफाई मजदूरों का बकाया मजदूरी (वेतन) का भुगतान कराने की मांग की एवं रामपुरविशुन पंचायत के रघुनाथपुर भितघारा मजदूर सत्यनारायण पासवान का बिजली विभाग के लापारवाही से करेंट से मृत्यु हो जाने को लेकर 10 लाख रुपये मृतक के आश्रितों को सरकार देने की गारंटी करें।

रामचंद्र पासवान ने कहा प्रखंड के सभी गरीबों महादलितों के बस्ती में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराने जिविका समूहो व फाइनेंस द्वारा दी गयी ऋण को माफ करने नल जल योजना के अनुरक्षकों को बकाया मानदेय का भुगतान कराने की बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *