डॉo संजय (हाजीपुर)-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक, ललित मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय हरिवंशपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप सभी आवश्यक पहलू की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गयाइस दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति, सीसीटीवी की क्रियाशीलता, रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया गया।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रियंका सिंहा और भवन निर्माण विभाग के अभियंता के साथ मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।