खानपुर अपर थानाध्यक्ष ने अपनी काविलियत का परिचय देते हुए 24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना को किया खुलासा।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के सामने मोटर साईकिल चोरी की घटना 24/3/2025 शाम करीब 5 बजे डेकारी के समीप हुई थी।जहाँ पीड़ित डेकारी गाँव निवासी भोला सिंह ने अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल लगाकर डेकारी चौक स्थित हाट में सब्जी खरीदने गया था।जिसे चोरो ने मोटर साईकिल का हेंडिल लॉक तोड़कर मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया।जिसमें उक्त पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल चोरी होने का अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था।
जहाँ खानपुर थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर राजधानी स्वीटस में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर सीसीटीवी कैमरा में कैद चोरो को चिन्हित करते हुए पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी किया।वही बताते चले कि छापामारी के दौरान खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना के आधार अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने सलमपट्टी (कामोपुर) गाँव में छापामारी कर (1)छोटू कुमार पिता स्वर्गीय शोभा राय ग्राम सलेमपट्टी (कामोपुर) थाना खानपुर को घर से ही गिरफ्तार किये।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार छोटू कुमार ने राजधानी लाईन होटल के समीप से स्प्लेंडर प्लस मोटर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया तथा उक्त चोरी की गई मोटर साईकिल को वारिसनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहुआ गाँव निवासी सुधांशु कुमार पिता रामविनय सिंह के यहाँ घर पर रखने की बात बताया।
वही त्वरित कार्रवाई करते हुये बीती रात अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ वारिसनगर थाना पहुँचकर वारिसनगर पुलिस कि सहयोग से रहुआ गाँव निवासी सुधांशु कुमार पिता रामविनय सिंह के यहाँ घर पर छापामारी कर डेकारी चौक स्थित राजधानी लाईन होटल के समीप से चोरी कि गई स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल जिसका रजिष्टेशन न0-BR-33-AA-5486 सहित सुधांशु कुमार को घर से ही गिरफ्तार कर खानपुर थाना लाया गया।तथा वही मोटर साईकिल चोरी होने की घटना को 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर गिरफ्तार दोनों चोर व मोटर साईकिल बरामद करने के बारे में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी ने बताया कि डेकारी निवासी भोला सिंह के द्वारा अपनी मोटर साईकिल चोरी होने का दिये गये आवेदन पर थाना कांड संख्या-75/2025-धारा-303(2)BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो को चिन्हित कर बीती रात खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना के आधार पर (1)छोटू कुमार पिता स्वर्गीय शोभा राय-ग्राम सलेमपट्टी(कामोपुर) थाना खानपुर एंव (2)सुधांशु कुमार पिता रामविनय सिंह-ग्राम रहुआ-थाना-वारिसनगर दोनो जिला समस्तीपुर को छापामारी के क्रम में घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।तथा गिरफ्तारी कागजात तैयार कर गिरफ्तार दोनों अप्राथमिमी अभियुक्त को पुलिस पदाधिकारी व उचित मार्गरक्षी दल के साथ माननीय न्यायालय समस्तीपुर उपस्थापन हेतु भेजा गया है।