डॉ० संजय (हाजीपुर)-भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड में भगवान महावीर स्मारक समिति के सौजन्य से महावीर जयंती समारोह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इसकी जानकारी भगवान महावीर स्मारक समिति के वर्किंग प्रेसिडेंट, मुकेश कुमार जैन ने दी।उन्होंने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2025 को भगवान महावीर की जयंती मंदिर परिसर में धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे मुजफ्फरपुर समाज द्वारा बौना पोखर मंदिर वैशाली से विशेष रथ यात्रा व जुलूस निकाला जाएगा जो बौना पोखर से चलकर भगवान महावीर जन्म भूमि पर दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।
उसके बाद महावीर जैन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सायंकालीन बिहार सरकार द्वारा वैशाली महोत्सव के अंतर्गत जैन समाज की सहभागिता होगी।