रूपनगढ राजकीय महाविधालय के नवनिर्मित भवन में लगे शिलालेख की क्षतिग्रस्त के प्रकरण में मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

*** आरोपी के विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज (हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:रूपनगढ़ में सरकारी कॉलेज के नवनिर्मित भवन में लगे शिलालेख की तोड़फोड़ के प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि यह घटना 28 मार्च 2025 की रात लगभग 11:30 बजे की है, जब तीन नकाबपोश व्यक्ति गेंती लेकर कॉलेज परिसर में घुसे और भवन के उद्घाटन शिलालेख को नुकसान पहुंचाया।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद चौकीदार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।थानाधिकारी सत्यवान सिंह मीणा ने बताया कि इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य रामनिवास चौधरी ने 29 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस संबंध में थानाधिकारी सत्यवान सिंह मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

मामले में पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी शैतान झांझड़ा को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया गया और पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शैतान झांझड़ा से पूछताछ की गई।

इसके आधार पर मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता की पहचान रुपनगढ़ थाना क्षेत्र के जूणदा गांव के भागीरथ (37) पुत्र सुवालाल के रूप में हुई।पुलिस ने आरोपी भागीरथ को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भागीरथ के खिलाफ नरैना-किशनगढ़ और रुपनगढ़ थाने में विभिन्न अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *