समस्तीपुर:हथौड़ी पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर वर्षो से फरार चल रहे शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने थाना कांड सख्या-158/23 में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा रोसड़ा जेल।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बीती रात पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नन्देनगर बलहा गाँव में छापामारी कर अवैध शराब कारोबार करने के विरूद्व हथौड़ी थाना कांड संख्या-158/2023-धारा-30(a)32/36/41(1)(2)47 बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त (1)मुकुल पाठक पिता स्वर्गीय मिथिलेश पाठक ग्राम नन्देनगर बलहा-थाना-रोसड़ा जिला समस्तीपुर जो वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त को फोर्स के साथ छापामारी के क्रम में घर से ही गिरफ्तार कर हथौड़ी थाना लाया गया।

वही गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में पूछने पर हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल पाठक पिता स्वर्गीय मिथिलेश पाठक अवैध शराब कारोबार करने के विरूद्व हथौड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज था।

जो वर्षी से वह फरार चल रहा था जिसे बीती घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया।तथा वही बताते चले कि थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने गिरफ्तार मुकुल पाठक पिता स्वर्गीय मिथिलेश पाठक ग्राम-नन्देनगर बलहा थाना रोसड़ा के अपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि(1) रोसड़ा थाना कांड संख्या-401/2022-धारा-147/148/149/341/427/379/384/452/307/504/506/भा0द0वि0 एंव 27 आर्म्स एक्ट एंव (2)रोसड़ा थाना कांड संख्या-412/2022/धारा-341/323/374/307/34 भा0द0वि0 एंव 27 आर्म्स एक्ट तथा (3) बेगूसराय नगर थाना कांड संख्या-347/2016/धारा-25(1-बी)ए-26/35/आर्म्स एक्ट के विरूद्व प्राथमिकी था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय रोसड़ा में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *