अब नई चमचमाती गाड़ी पर घूमेंगे बीडीओ साहब

अंकित सिंह,अररिया।भरगामा बीडीओ को नयी सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया है। बताया गया कि शनिवार को पटना जिला परिवहन कार्यालय के समीप ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नयी सरकारी वाहन की चाबी भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन को सौंपी है। इस दौरान मंत्री ने कहा है कि वर्ष 2008-09 में हीं 422 प्रखंडों के लिए वाहन का क्रय किया गया था। अब वो वाहन 15 वर्षों से अधिक पुराने हो गये हैं।

प्रखंडों में योजनाओं के अनुश्रवण और विकास कार्यों के कार्यान्वयन तथा प्रशासनिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए नये वाहनों को उपलब्ध कराया गया है,ताकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यों को ससमय पूरा करा सकेंगे। आपको बता दें कि बीडीओ को मिली नई गाड़ी का नाम महिंद्रा बोलेरो नियो एन 10 है। बोलेरो का यह नया वेरिएंट है।

इस गाड़ी का लगभग 17.29 किमी प्रति लीटर का माइलेज है। इस गाड़ी में 1493 सीसी का इंजन है। बोल्ड फ्रंट ग्रिल,बड़े बंपर और मस्कुलर व्हील आर्च है।

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल,कीलेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,थार जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग,रियर पार्किंग कैमरा, ड्यूल एयरबैग,एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सुविधाओं से लैस है। यह रॉकी बीज रंग में है। इस गाड़ी का एक्स-शोरूम कीमत 11.48 लाख (एन10 वेरिएंट) से 12.16 लाख (एन10 (O) वेरिएंट) तक है। ऑन-रोड कीमत,शहर के आधार पर लगभग 13 लाख से 14 लाख तक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *