मृगांक शेखर सिंह, जमुई
जमुई के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर अवस्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने बैठक में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ते गर्मी के प्रकोप से बचाव एवं उपाय के मद्देनजर नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न होने दें। तीन दिन से अधिक नल जल योजना प्रभावित रहने पर संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही नल जल की सभी योजनाओं के वाटर सोर्स का अभियान चलाकर जांच सुनिश्चित करें। इस मौके पर अपर समाहर्ता जमुई तथा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।