……………………………..
हार-जीत से ज्यादा जरूरी है दौड़ सहभागिता : जिलाधिकारी
…………………………………..
डॉ० संजय (हाजीपुर)-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसे ” रन फॉर वैशाली ” नाम दिया गया।हाजीपुर में आयोजित इस दौड़ की शुरुआत अक्षयवट राय स्टेडियम से हुई जो रामाशीष चौक होते हुए महुआ मोड़ से चल कर सेन्दुआरी हाई स्कूल में खत्म हुई।जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा के साथ कई वरीय पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और मीडियाकर्मियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।इस खास आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।सेन्दुआरी हाई स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी ने देश की आजादी और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा की दौड़ में जीत-हार से ज्यादा जरूरी इसमें सहभागिता है। इसमें शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अक्षयवट राय स्टेडियम का विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
” रन पर वैशाली ” में दीपक कुमार को प्रथम, श्रवण कुमार को द्वितीय और पंकज कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला।महिला वर्ग में गुंजन कुमारी को प्रथम तथा खुशबू कुमारी को द्वितीय पुरस्कार मिला।सभी विजेताओं को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया।