सांसद और उनके गुर्गों के द्वारा हमला से दो पत्रकार को घायल करने एवं मोबाईल छीन लेने की घटना पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कड़ी आलोचना की

।*भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव:भागलपुर जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा बुधवार को हवाई अड्डे पर सीएम के संभावित दौरे की कवरेज कर रहे दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार पर सांसद और उनके गुर्गों ने हमला कर दोनों जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए व मोबाईल व अन्य सामान छीन लेने की घटना पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कड़ी आलोचना की।

बुधवार को भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा दो पत्रकारों पर किए गए हमले की नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अवोध ठाकूर ने कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि किसी भागलपुर सांसद द्वारा पत्रकारों पर इस तरह का जानलेवा हमला करना कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता पर हमले बढ़ते जा रहे हैं ।वही प्रदेश अध्यक्ष अवोध ठाकूर ने सभी पत्रकारों को ने कहा की इस मामले में सभी पत्रकार संघ को एकजूट होने की आवश्यकता है ताकी भविष्य में इस तरह किसी भी पत्रकारों से दुर्व्यवहार ना हो। इस घटना पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के भागलपुर जिलाध्यक्ष अरुण भारती ने दोषी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *