हाजीपुर:एआईटीए चैम्पियनशिप सीरीज में नेशनल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-14 तथा अंडर-16 में अथर्व ने फिर बाजी मारी

डॉ० संजय (हाजीपुर) -कहते हैं कि मन की दृढ़ इच्छाशक्ति तथा लगातार मेहनत इंसान को अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होता है। टेनिस जगत में किशोर वय का अथर्व आनंद बिहार के बेगुसराय जिले का निवासी है और अमित रंजन चौधरी का पुत्र तथा राधा कृष्ण चौधरी का पौत्र है जो इन दिनों पटना के डाॅनबास्को स्कूल की आठवीं कक्षा का छात्र है |

जिसने आॅल इंडिया एआईटीए चैम्पियनशिप सीरीज के नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में कानपुर में अंडर-14 में वीनर तथा अंडर-16 में बीते 24 जनवरी को रनर का खिताब जीतकर अपनी विशेष पहचान बनाई है। बताते चलें कि पिछ ली बार उसने पटना में आयोजित टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी।

उसके इस प्रशंसनीय कृत्य से समाज तथा शुभचिन्तकों में काफी खुशी है।इस क्रम में हाजीपुर निवासी हिमांशु राज, प्रशांत श्रीवास्तव, सुशांत शेखर, कुमार विकास तथा राजीव कुमार सहित कई लोगों ने सहृदय बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि इतनी कम उम्र में इस तरह से मुकाम हासिल करना बहुत बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *