Madhepura:सेना व पुलिस हेतु दर्जनों युवाओं को तराश चुके जयराज आजाद स्मृति सम्मान से सम्मानित

Madhepura (प्रेस विज्ञप्ति):- शनिवार को जिला मुख्यालय के बी एन मंडल स्टेडियम में नेशनशल एकेडमी के बैनर तले छात्र छात्राओं को सेना ,बिहार पुलिस सहित अन्य क्षेत्रों में जाने के सपने को साकार करने में वर्षों से लगे प्रशिक्षक जयराज को आजाद पुस्तकालय के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस की पूर्व संध्या पर आजाद स्मृति सम्मान के मेडल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया।डेढ़ से दो सौ के बीच प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच चर्चित प्रशिक्षक जयराज को सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में आजाद पुस्तकालय कतराहा के सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जयराज जैसी प्रतिभा पर मधेपुरा को गर्व है जो यहां के युवक ,युवतियों को उनके सपने को साकार करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।राठौर ने बताया कि जयराज को टीपी कॉलेज में एनसीसी के प्रति समर्पण से लेकर अब ट्रेनर के रूप में देखा है।उनकी ट्रेनिंग में दर्जनों की संख्या में जिले के युवक युवतियों को सेना और पुलिस में जाने का मौका मिला है और उससे ज्यादा संख्या में और प्रतिभाएं मुकाम हासिल करने को तैयार हैं।राठौर ने जयराज को विशेषकर इस बात के लिए बधाई दी कि वे सीमित संसाधनों के बावजूद भी बहुत ही शानदार ट्रेनिंग दे रहे हैं।

बेहतर ट्रेनिंग के माहौल के लिए हरसंभव सहयोग:इस दौरान ट्रेनिंग ले रहे युवक युवतियों की जरूरतों और समस्याओं पर भी राठौर ने चर्चा की और वादा किया कि ट्रैक पर बाहरी लोगों द्वारा कार, बाइक चला ट्रैक खराब करने,शौचालय में व्याप्त गंदगी, खुले नल पर स्नान जैसी समस्याओं के समाधान हेतु सक्षम विभाग और पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर निदान की पहल की जाएगी।

आजाद पुस्तकालय से प्राप्त समान और बेहतर करने की देगी प्रेरणा:इस दौरान युवा दिवस की पूर्व संध्या पर आजाद पुस्तकालय द्वारा आजाद स्मृति सम्मान से सम्मानित होने के बाद नेशनल एकेडमी,मधेपुरा के प्रशिक्षक जयराज ने कहा कि यह सम्मान भावुक करने वाला है अपनी मंजिल से चूकने के बाद दूसरों के सपनों को साकार करने के बाद जब सम्मान मिलता है तो ऐसा लगता है कि कुछ खोकर भी बहुत कुछ पा लिया।आज भी जब यहां से ट्रेनिंग लिए बच्चे वर्दी में लौटकर सैल्यूट करते हैं तो लगता सबकुछ मिल गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षण ले रही छात्र छात्राओं ने गगनभेदी तालियों से अपने कोच को सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *