Madhepura:नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं-14 में जयपालपट्टी चौक से पूरब गंदगी व कीचड़युक्त जलजमाव से बंद पड़े नाले की साफ-सफाई कराने हेतु आमजनों के अनुरोध पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को लिखित माँग पत्र सौंपा गया था। उक्त माँग पत्र के आलोक कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने संज्ञान में लेते हुए आज नाले की साफ-सफाई करवाई गयी। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि जाम एवम बंद पड़े नाले की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना लपूर्ति की जा रही है, जब तक जेसीबी के सहारे नाले में जमे गाद की सम्पूर्ण सफाई नही की जाएगी तब तक नाले की सफाई महज दिखावा है। हाल ये हो गया है कि अब नाले से जुड़े पाइप के सहारे गंदा पानी आमलोगों के घरों में प्रवेश करने लगा हैं। इस कारण आये दिन जानलेवा बीमारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इस मौके पर नगर परिषद के सफाई कर्मी महिंद्र मल्लिक, संजय मल्लिक, अरुण मल्लिक के साथ अन्य नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे।