Madhepura:जिला मुख्यालय अंतर्गत सार्क इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा के क्रम में अलग अलग प्रोजेक्ट बनाकर अपनी इंद्रधनुषी प्रतिभा दर्शाई।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास का परिसर होता है जहां बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा को प्लेटफार्म मिलता है जो आगे और बेहतर करने को उत्साहित करता है।प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों ने प्रोजेक्ट में अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।सोशल साइंस, लिट्रेचर,साइंस,मैथ ,कंप्यूटर जैसे विषयों में बच्चों ने दिखाया कि अगर मौका मिले तो वे बहुत कुछ करने में सक्षम हैं।
प्रिंसिपल श्री राठौर ने बताया कि सार्क इंटरनेशनल स्कूल लगातार छात्र छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा को पंख देने को तत्पर है।ऐसे मौके बच्चों में निखार लाते हैं।इस दौरान बच्चों द्वारा अपने प्रोजेक्ट की विशेषता,प्रभाव,जरूरत आदि के विषय में सब्जेक्ट टीचर सहित डायरेक्टर और प्रिंसिपल को देखा गया ।