ANA/S.K.Verma
Khagaria:संत देवरहा शिवनाथ दासजी महाराज का आगमन हुआ। भक्तजनों ने बाबा का जोरदार स्वागत किया। मौके पर उपस्थित मीडिया से बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा हर वर्ष खगड़िया में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है, भक्तों के कारण ही मुझे आरा से यहां आना पड़ता है। खगड़िया के लोगों में वीर हनुमान के प्रति भक्ति भावना कर कूट कर भरी हुई है। आगे उन्होंने कहा हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के हर कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी को भगवान भोलेनाथ का ग्यारहवां अवतार माना गया है। हनुमान जी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है।हनुमान जी को पवनपुत्र भी कहा जाता है। हनुमान जी के कई नाम हैं, लेकिन उनका असली नाम अंजनीपुत्र माना जाता है। हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र ‘ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा’ है। उन्होंने यह भी कहा जिनके मन में है श्रीराम, जिनके तन में हैं श्रीराम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर भव्य स्वागत करने वालों में प्रमुख हैं अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा, ध्रुव कुमार, प्रहलाद कुमार, सदानंद प्रसाद, ललित सिंह, प्रवीण कुमार, दिनेश प्रसाद, संजीव कुमार, मनोज यादव, लव कुमार, गौतम यादव, गुड़ूल कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार तथा देवेश ठाकुर आदि।