Madhepura:किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु ध्यानी यादव ने जिलाधिकारी को दिया माँग पत्र।

Madhepura:पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह को माँग पत्र देते हुए कहा कि पुरे राज्य में असमय आँधी, भारी बरसात एवं चक्रवाती तूफान से किसानों के पके हुए गेहूँ की फसल एवं लहलहाती मक्कई की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है, ऐसे में किसान करे भी तो क्या करे ? किसान अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण, बच्चों की पढाई-लिखाई, बेटी की शादी सब के लिए खेती (फसल) पर ही आश्रित रहते हैं, ऐसे में किसानों के पास आत्महत्या के अलावे कुछ नहीं बचा हैं। पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि अपने स्तर से जाँच करवाकर किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से अनुदान स्वरुप फसल क्षति मुआवजा दिलवाने की दिशा में कारगर कदम उठावें । ताकि हताश व निराश हुए किसानों को फसल क्षति अनुदान का लाभ मिल सके । जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस ओर जाँच करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *