Madhepura:जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

Madhepura:पोषण अभियान अंतर्गत आईसीडीएस निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान सेविकाओं द्वारा अपने क्षेत्र के लाभुकों को जीवन के प्रथम हजार दिन, मिशन लाइफ, कुपोषण, पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों द्वारा स्वयं पंजीकरण एवं अति कुपोषित बच्चों को NRC भेजने के लिए सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान सेविकाओं द्वारा रैली के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी द्वारा मुरलीगंज परियोजना अंतर्गत दिघी पंचायत के आँगनबारी केंद्र संख्या-112 एवं 107 पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गोदभराई कार्यक्रम गर्भवती माताओं को गर्भवस्था के दौरान खान-पान, साफ-सफाई, चिकित्सीय सलाह, प्रसव पुर्व एवं प्रसव पश्चात होने वाले तैयारी के बारे में सेविका द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक, सुश्री अंशु कुमारी ने कहा कि अब पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत लाभुक अपना विस्तृत जानकारी मोबाइल के माध्यम से लॉगिन करके खुद देख सकते हैं सभी अभिभावक पोषण ट्रैक्टर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में सेविका रीमा कुमारी, रूबी देवी,सहायिका रूपा कुमारी, अर्हुलिया देवी, प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार एवं महिला पर्यवेक्षिका श्वेतनिशा के साथ-साथ कई लाभुक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *