Madhepura:जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रो० फिरोज मंसूरी की विशेष मुलाकात मधेपुरा 13 अप्रैल,वक्फ संसोधन बिल के संसद से पास होने के बाद मुस्लिम समाज में कट्टरपंथीयों द्वारा फैलाये गये अपवाह व भ्रामक प्रचार को लगाम लगाने हेतु पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर फॉन्डेशन के निदेशक प्रो० फिरोज मंसूरी और जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राज्य सभा सांसद संजय झा की विशेष बैठक हुई है । प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ संशोधन बिल पर राज्य सभा में जदयू कार्यकारी अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान भारत के बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिम की जो वास्तविक स्थिति रखी उससे राष्ट्रीय स्तर पर पसमान्दा समाज के दिल में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रति विशेष आदर सम्मान बढा है माननीय सांसद के प्रत्येक शब्द पसमान्दा समाज की दर्द ब्यानी थी इसी को लेकर उन करोड़ों पसमान्दा समाज की तरफ से जदयू कार्यकारी अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने वाली यह एतिहासिक भैंट थी माननीय संजय झा जी ने पसमान्दा समाज के इस अपार समर्थन से गदगद होकर उन्होंने कहा की जनता दल यू की विचारधारा शोषित वंचितों के पक्ष में रही है।
पसमान्दा समाज के साथ न्याय नहीं हुआ है बिहार के मुख्यमंत्री लगातार पसमान्दा समाज की चिन्ता करते हैं यही वजह है की राज्य की सभी योजनाओं में पसमान्दा समाज का विशेष ख्याल रखा जाता है ।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की भारत के 38 लाख एकड़ वक्फ की जमीन को देश के चन्द दो सौ परिवार ने लूटा इसी पैसे से बड़े बड़े संगठन खड़ा कर मजहबी चोला ओढ कर दान की जमीन को कोडियों के भाव बेचते रहे यह जानते हुये भी कि वक्फ की जमीन ना तो बेची जा सकती है और ना हस्तांतरित ही होती है बावजूद वक्फ जायदाद को अदालतों में घसीट कर इनके मुतवल्ली ने खूब चांदी काटे अब जब वक्फ संशोधन कानून बन चुका है तो भोले भाले पसमान्दा गरीब मुस्लिम को मस्जिद मदरसा इदगाह मजार इमामबाड़ा छीन लेने का भ्रामक दुषप्रचार कर सड़क पर उतरने के लिये लगातार उकसाने पर बाध्य कर रहे हैं इसके पीछे मजहबी कट्टरपंथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जिस पर सरकार को पैनी नजर रखनी होगी इनके परिवार बेटा बेटी बड़े बड़े शहरों में अंग्रेजी शिक्षा ले रहे हैं मगर गरीब पसमान्दा मुस्लिम को उकसा कर सड़क पर लाकर पुलिस की लाठी चार्ज आंसूगेस से घायल होने वह अपनी जिन्दगी केस मुकदमा में तबाह करने पर उतारु हैं पसमान्दा समाज नेतृत्व उनकी नापाक मंशा कभी पुरी नहीं होने देगी। प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की पसमान्दा मुस्लिम समाज को इस वक्त सावधानी बरतनी होगी उन्हें किसी भी अपवाह से खुद को दूर रखना होगा वक्फ संशोधन बिल पर उन्हें किसी भी तरह की आपत्ति है तो उन्होंने हर लोकतांत्रिक तरीके का प्रयोग करना होगा जिससे देश में शांति बहाल रहे ।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ की जमीन अल्लाह के नाम पर दान होती है जिन पर केवल गरीब मजदूर पसमान्दा समाज का हक है मगर आज देश के लाखों एकड़ जमीन पर किसका स्वामित्व है किसी से छिपी नहीं है। प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की वक्फ संशोधन बिल को गंभीरतापूर्वक समझना होगा यह बिल भारत के बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिमों की भविष्य तय करने वाली है साथ ही चन्द मुट्ठी भर लोगों की जागीर वर्चस्व से मुक्ति दिला कर नये भारत का निर्माण में यह बिल मील का पत्थर साबित होगी। यह बिल देश के 85% पसमान्दा अरजाल बहुसंख्यक मुस्लिम समाज की तकदीर और तस्वीर पर मुहर लगायेगी भारत के इतिहास में यह बिल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा ।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की संसद में बिल पेस होने से पुर्व देश के बहुसंख्यक पसमान्दा समाज ने जिस बिन्दु पर बिल से असहमति जताई थी जदयू ने काफी मजबूती से उन सभी चिन्ताओं को बखूबी समझा और आधुनिक बिहार के शिल्पकार मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तत्काल हस्तक्षेप से उन सभी आपत्ति का समय रहते समाधान खोजा कर ही बिल पास हुआ इसलिए लिये जनता दल युनाइटेड सहित सभी घटक दलों का पसमान्दा मुस्लिम समाज आभार व्यक्त करता है। प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की जदयू गठबन्धन विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी विपक्षी की हर कोशिश को पसमान्दा मुस्लिम समाज नजबूती से ध्वस्त करेगी बिहार के प्रगति को विराम लगने नहीं देगा पसमान्दा मुस्लिम नितीश कुमार को ढाल बन कर शक्ति देगा।