Madhepura:मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में कई वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर ढूंढी जा रही थी जमीन,लेकिन अब कचरा डंपिंग यार्ड का रास्ता हुआ साफ,जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर एन एच 107 के समीप बुधमा लखराज पंचयात में करीब दो एकड़ जमीन चिन्हित की गयी थी जिसे ग्राम पंचायत से भी मिली थी क्लीन चिट, पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा से पारित कर सरकारी जमीन की दी थी स्वीकृति,जो आज से हुआ चालू। बता दें कि अब शहर मे इर्द गिर्द कचरा डंपिंग से शहर वासियों को मिलेगी मुक्ति, साफ और स्वछ दिखेगा मधेपुरा नगर परिषद।
वहीं इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत बुधमा लखराज के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि अब मधेपुरा नगर होगी साफ सफाई के मामले में स्वक्ष और सुन्दर, शहर में इर्द गिर्द नहीं दिखेगा आज से कचरा व गंदगी की अंबार, शहर से 8 किलोमीटर दूर बुधमा पंचायत में करीब दो एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित की गई थी जिसे आज से कचड़ा का डंपिंग करना शुरू कर दिया गया है, जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से घेराबंदी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन में कचरा डंपिंग यार्ड से स्थानीय इलाकों के लोगों को अब रासायनिक खाद से भी मिलेगी मुक्ति गिला कचरा और सूखा कचरा से बनेगा उर्वरक खाद,लोगों में है ख़ुशी का माहौल।
वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री तान्या ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र मे वर्षो से लंबित कचरा डंपिंग यार्ड को लेकर ढूंधी जा रही थी जमीन लेकिन कई जगहों पर रैयति जमीन के कारण नहीं बन पा रहा था कचरा डंपिंग यार्ड,लेकिन अब नगर परिषद क्षेत्र से महज 8 किलोमीटर की दुरी पर बुधमा पंचायत में चिन्हित जमीन पर कचरा डंपिंग यार्ड को तत्काल घेराबंदी कर आज से डंपिंग कार्य शुरू कर दिया गया है,आगे उन्होंने कहा जिस कार्य को वर्षों से नहीं किया गया था जिसे आज पूरा कर लिया गया है और आज से रोजाना शहर के सभी कचरों को यहां पर डंप किया जाएगा और इस दिशा में और भी विशेष कार्य आगे किया जाएगा।