Madhepura:बजट-2025 विकसित भारत की नींव और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की दूरदर्शिता का रोड मैप है।किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला तथा बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य लाभ आदि को समाहित करता यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप है।साथ ही यह बजट बिहार के लिए विशेष सौगात पहुंचने वाला बजट है।बिहार में केंद्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना से किसानों को मखाना उत्पादन के ट्रेनिंग का लाभ सीधे तौर पर मखाना के उत्पादन,विपणन और प्रसंस्करण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही बजट में बिहार के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं स्थापित करने की बात कही है जिसके माध्यम से यहां के किसानों के उत्पादों के मूल्य संवर्धन से आमदनी बढ़ेगी,युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर भी मिलेगा। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सितारमण जी को कोटि-कोटि बधाई देता हूं कि आपने बिहार को बजट के माध्यम से इतनी बड़ी सौगात दी है।
अभिषेक कुमार साह,जिला महामंत्री,भाजपा, मधेपुरा। सह शोधार्थी अर्थशास्त्र विभाग भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा।