Madhepura:रतनपुरा पंचायत सरकार भवन अविवादित जमीन पर बनाया जाए

Madhepura:ग्राम पंचायत रतनपुरा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने शनिवार को जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए मांग किया कि ग्राम पंचायत रतनपुरा का पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होना है। पूर्व में रतनपुरा पंचायत के वर्तमान मुखिया राहुल कुमार के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण के लिए रतनपुरा पंचायत के वार्ड सं० 01 जो ईटहरी में पड़ता है का चयन कर दिया गया था। जो पंचायत के सुदूर उत्तर में तथा मुख्यालय से जाने वाली मुख्य मार्ग से भी कटा हुआ है। जिसपर आमलोगों की सहमति नहीं है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत के मध्य में तथा प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित पंचायत भवन के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के कारण ग्रामीणों की आम सहमति है। जो रतनपुरा पंचायत के वार्ड न० 03 में पंचायत भवन एवं एक से बारह कक्षा तक के विद्यालय के बगल में है। जिसका खाता सं० 1012 एवम खेसरा सं० 2724/2726 हैं।

विनय वर्धन उर्फ़ खोखा यादव का कहना है जिस जमीन पर सरकार भवन बनने जा रहा है उस जमीन पर मेरे द्वारा केस किया हुआ है जो केस नंबर नीचे दे दिए है

BLT/117/2022,27/02/2024 हम जिला पदाधिकारी और अपने सीईओ से मांग करते हैं अविलंब कार्रवाई करते हुए इसपर जल्द से जल्द रोक लगाया जाए और आम जनों का जो राय है उस जगह बनाया जाए।

प्रमुख प्रतिनिधि बी.के. आर्यन, समिति वीरेंद्र यादव एवं मनोज यादव ने कहा कि जिस जगह सरकार भवन बनने जा रहा है वह मुख्य मार्ग से बहुत दूर है उसे जगह तक जाने के लिए सड़क सुविधा नहीं है, जिससे आम जनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है , पूर्व में आम जनों के एक आम सभा रखा गया था जिस बैठक में सभी के विचार और राय लिया गया जहां पर पंचायत भवन है उसे जगह सरकार भवन बनाया जाए क्योंकि यहां पर सरकारी जमीन भी उपलब्ध और मुर्ख मार्ग के बगल में है जिससे आम जनों को कोई परेशानी नहीं होगी जिला पदाधिकारी और अंचलाधिकारी से मांग करते हैं कि इस कार्य को अभिलंब रोका जाए।

मांग पत्र देने में प्रमुख प्रतिनिधि आर्यन, समिति वीरेंद्र कुमार ,विनय वर्धन उर्फ खोखा यादव,मनोज यादव, अशोक यादव, अमरेंद्र यादव, रवि राम, रामदेव शाह, मिथिलेश यादव, शेखर शाह, पूर्व समिति रंजन कुमार, शंभू यादव, अर्जुन शर्मा. सुभाष यादव, सतनारायण यादव, उपेंद्र यादव , भूषण यादव , सुनील यादव, बम यादव, राधे राम व अन्य शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *