Madhepura:भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के 103वें जयंती पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के अध्यक्षता में छात्र राष्ट्रीय जनता दल, मधेपुरा इकाई के द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में रविवार को उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा बहुजनों के मुखर आवाज़ थे बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा। बाबू जगदेव प्रसाद का कहना था “सौ में नब्बे शोषित हैं शोषितों ने ललकाड़ा है धन धरती और राज पाठ में नब्बे भाग हमारा है”इनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सकती है जब इनके सपनों का बिहार बनाने के लिए हम सभी को उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाकर उनको उनके उचित अधिकार दिलाकर नया बिहार का सपना साकार हो।
छात्र राजद पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर कुमार एवं छात्र नेता राहुल पासवान ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का कहना था कि हम वैसी व्यवस्था लाएंगे जिसमें किसी के साथ अन्याय ना हो और ना ही उनके हक अधिकार को कोई दबा सके या कुचल सके और ना ही समाज को खरीद सके।
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, जिला सचिव आलोक सिंह, जिला सचिव प्रियांशु राज, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामसेठ कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, अभिनव राज, अंकेश कुमार, नीलमणि कुमार, हिमांशु कुमार, मो. ताहिर, गौतम कुमार व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।