नारदीगंज के बस्ती बिगहा में ऐसे हुआ महाशिवरात्रि पर नाटक का मंचन, शिक्षा विद डॉ अनुज ने किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पढ़ें पूरी खबर 

मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने कहा नाटक से केवल हमारा मनोरंजन ही नहीं होता, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने का है सबसे बढ़िया माध्यम

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बस्ती बिगहा गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित हो रहे भक्ति संगीत एवं नाटक मंचन का उद्घाटन नवादा जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।

नाटक का आयोजन श्री शिव नाट्य कला परिषद बस्ती बिगहा के द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थित डॉ अनुज को नाटक कला परिषद के अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव मुरारी कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा संटु कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

निर्देशक ओमकार कुमार के नेतृत्व में दहेज दानव नाटक का मंचन ग्रामीण कलाकारों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने कहा कि इस नाटक से हमारे बचपन की यादें जुड़ी हुई है। नाटक से केवल हमारा मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने का सबसे बढ़िया माध्यम है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह नाटक हम सबको आस्था एवं श्रद्धा के महाकुंभ में डुबकी लगाएगा। इस महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस नाटक का एक अलग महत्व है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे संस्कृति, समाज और आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। मंच संचालन का कार्य मिथिलेश कुमार मौर्य ने किया।

मौके पर समाजसेवी महेश प्रसाद कुशवाहा, पसई निवासी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार, कैलाश प्रसाद यादव, गंगाचरण कुशवाहा, अवधेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार, आशीष कुमार, सुजीत कुमार, राजू कुमार, भूषण कुमार, उपेंद्र रजक, डॉ संजय कुमार तथा पूर्व मुखिया महेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *