विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने वाले मृतकों की हुई पहचान, मां, बेटा, बेटी व एक चालक की ऐसे हुई दर्दनाक मौत, पढ़ें पूरी खबर 

गया जिले के रहने वाले थे मृतक, तीनों को करंट की चपेट में देख एक ट्रक चालक की बचाने में गई जान, नारदीगंज के वनगंगा-जेठियन मार्ग पर राजीव नगर के पास हुई घटना

Report by Nawada News Xpress 

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा के लिए बुधवार का दिन ब्लैक वेडनेसडे साबित हुआ। एक साथ बस पर सवार तीन यात्रियों सहित चार लोगों की मौत का सनसनी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहा जाता है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाती है तब तक सरकारी महकमे का नींद नहीं खुलता है। इसका जीता जगता उदाहरण है वणगंगा-जेठियन मार्ग में राजीव नगर के पास की घटित घटना है, जहां बुधवार के दोपहर एक बजे के लगभग चार लोग काल के गाल में समा गए।

वणगंगा-जेठियन मार्ग में हंडिया पंचायत के राजीव नगर गांव के पास बिजली की चपेट में आ जाने से एक महिला व दो बच्चे सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि राजीव नगर गांव के पास सड़क किनारे एक लिपटस का पेड़ था, जो कभी भी गिर सकता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को दिया गया था, लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार को तेज हवा के कारण पेड़ गिर गया।

पेड़ के चपेट में आने से पास से गुजर रहा 11 हजार बिजली का तर भी गिर गया। उसी समय नालंदा जिले के राजगीर से गया के खिजरसराय जानेवाली बस उस रास्ते से गुजर रही थी। पेड़ को गिरता देख ड्राइवर बस को रोक दिया। बस के रुकते ही बस में बैठे सभी पैसेंजर बस से नीचे उतर गए। उसी दौरान एक तीन साल की बच्ची बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बच्चे की मां और दो साल का उसका भाई भी बिजली के चपेट में आ गया।

तीनों को बिजली के चपेट में छटपटाता देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गया। उसी समय मछली लोड एक ट्रक घटनास्थल पर पहुंच गया। तीनों को छटपटाता देख ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक से कम्बल लेकर तीनों को बचाने के लिए दौड़ा। बचाने के क्रम में वह भी बिजली के चपेट में आ गया, जिसके कारण उन तीनों के साथ ट्रक ड्राइवर की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही नारदीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सदर डीएसपी-टू सुनील कुमार, बीडीओ रंजीत कुमार तथा सीओ रईस अलम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है। तीन मृतक एक ही परिवार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी पिंटू राजवंशी की 30 वर्षीय पत्नी गौरी देवी, 3 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी, 2 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार शामिल है। जबकि, चौथा मृतक ट्रक ड्राइवर गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अरई केशोपुर गांव निवासी श्री पासवान का 30 वर्षीय पुत्र संजीत पासवान बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *