मॉडर्न परिसर में नवादा जिला वासियों के लिए हुआ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन, फगुनी बयार के गीतों पर थिरके नवादा नगर वासी, सभी जाति व धर्म के लोगों ने मिलकर मनाई होली, विद्यालय के बच्चों ने भी प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा में होली के खुमार को मॉडर्न ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनुज सिंह ने ऐसा रंग चढ़ाया कि हर लोग झूम उठे। बड़े बुजुर्ग ही नहीं बल्कि विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे भी होली के रंग में सराबोर हो गए। दरअसल, होली की मस्ती चरम पर है और इसी उत्साह के बीच जिला के न्यू एरिया स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में समाजसेवी, शिक्षाविद व मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस रंगबिरंगे त्यौहार पर हर जगह होली का खुमार है। इस कार्यक्रम में नवादा नगर के सैंकड़ों व्यवासायी, वरिष्ठ प्रबुद्ध जन, मीडियाकर्मी, आम नागरिक सहित सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर होली के खुमार में खूब मस्ती किया। होली मिलन कार्यक्रम में रंग गुलाल के साथ-साथ फूलों से भी होली खेली गयी। इसके बाद ढोलक व झाल की धुन पर फगुआ गीतों की मीठी धुन से पूरा प्रांगण गुंजायमान रहा।

नवादा नगर के नागरिक फगुआ गीतों पर खूब थिरके।दिन में शुरु हुआ कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि होली पर्व शांति और प्यार का प्रतीक है। इसी कामना के साथ हमलोग इस तरह का आयोजन करते हैं। होली के मौके पर हम सभी एक दूसरे को को बधाई भी देते हैं और साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि एक दूसरे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएंगे।

नवादा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस दिन से सनातन धर्म का नए साल की शुरुआत भी होती है। खासकर होलिका दहन के दिन हर तरह के जलन, ईर्ष्या को जलाकर लोग नए साल की शुरुआत करते हैं। जो लोग भी आज के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, उन्हें हम धन्यवाद देते हैं। त्रिवेणी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट नवादा के अध्यक्ष व टीके स्वराज आटो मोबाइल के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह ने कहा कि होली में सभी गिला शिकवा भूलाकर आगे काम करने की सोच रखना चाहिए।

होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। कार्यक्रम में नवादा नगर के नागरिकों ने स्थानीय कलाकारों के साथ होली के गीतों पर खूब ठुमके लगाए। होली मिलन की शुरुआत समाय पंचायत के पंचायत समिति गोरेलाल सिंह के द्वारा बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले गीत से की। राजा बिगहा के पप्पू सिंह के द्वारा होली खेले रघुवीरा एवं गगन में उड़ेला अबीर पर शानदार प्रस्तुति दी गई। समाजसेवी पसई निवासी अनिल सिंह ने फागुन में नैहर मत जैईहा फगुआ गीत पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

स्थानीय लोक गायक उदय पासवान के द्वारा कई फगुआ गीतों की धुन से पूरा परिसर गूंजायमन हो उठा। सृजन आर्ट्स के संचालक विजय शंकर पाठक ने भी एक से एक होली के गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन सदा आनंद रहे यह द्वारे गीत के साथ की गई। उपस्थित लोगों ने विभिन्न तरह के व्यंजनों, पुआ, फुलौरी, कचौरी सहित पकवानों का भी आनंद लिया। सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

मिलन समारोह में आकाशवाणी कलाकार रामचंद्र सिंह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रामनरेश सिंह, कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, अधिवक्ता हरि कृपाल, प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर, मगध ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, गोला रोड के व्यवसायी दिनेश कुमार, गुलमोहर विद्यालय के संचालक प्रमोद कुमार, समाय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल सिंह, पत्रकार डॉ साकेत बिहारी, विशाल कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, पंकज कुमार सिन्हा,

जमुआमा पटवासराय पंचायत के सरपंच देवराज पासवान, युवा नेता चंदन कुमार गोनामा, सोनार पट्टी के कैलाश वर्मा, ओरैना पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, सन्नी कुमार, आंती पंचायत के सरपंच सुनील सिंह, जनसुराज पार्टी के राजकुमार, न्यू एरिया के नरेश सिंह, साधू सिंह, योगेंद्र सिंह तथा अभय कुमार सहित हजारों की संख्या में नवादा नगर के व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और होलि का आनंद लिया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ अनुज सिंह ने सभी अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी और अबीर गुलाल लगाया।

उपस्थित सभी लोगों ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ होली पर्व मनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज सिंह समर्थक सोनू कुमार, समीर सौरभ, सुनील कुमार वर्मा, विकास कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, अरुण कुमार, पारस कुमार, डॉ संजय कुमार, मनोज कुमार, विपुल कुमार, ईश कुमार, अभय सिंह तथा सुनील कुमार सहित सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही।
