प्रेसवार्ता कर अपने कार्यकाल की सुनायी उपलब्धि, डेलहुआ पहाड़ के निकट पुल-निर्माण का रास्ता हुआ साफ, 55 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा में गोविंदपुर विधायक मो कामरान ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों को प्रेसवार्ता का आयोजन कर प्रगति रिपोर्ट साझा किया। प्रेसवार्ता के दौेरान सबसे पहले विधायक ने अपने विधानसभा अंतर्गत रोह प्रखंड को रजौली अनुमंडल से हटाकर नवादा सदर अनुमंडल में जोड़ने को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि यह मसला अब सरकार के सामने समेकित रूप से रखा जा चुका है। इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा 28 दिसम्बर 2024 को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को भेजा जा चुका है। इस संबंध में विधायक द्वारा बिहार सरकार, पटना के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से भी 30 दिसम्बर 2024 को मुलाकात कर अनुरोध किया गया है।
गोविंदपुर विधायक ने बताया कि उनके क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड रोह और गोविंदपुर को जोड़ने के लिए सकरी नदी पर डेलहुआ पहाड़ के निकट पुल निर्माण को लेकर प्राक्कलन राशि संशोधन के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को गत वर्ष मई माह में भेजा गया था, जो नई दर के अनुसार संशोधन पश्चात पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुका है और वर्तमान में प्राक्कलित राशि लगभग 55 करोड़ है।
इस संबंध में विधायक के द्वारा बताया गया कि इसी महीने में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने का विभागीय आश्वासन प्राप्त है। इस सबंध में बिहार सरकार के विकास आयुक्त श्री अमृत के द्वारा भी आष्वासन दिया गया है। विधायक मो कामरान ने बताया कि इसके अलावा नवनिर्मित एसएच-103 का गोविंदपुर बाजार से दर्शन नाला तक लंबित कार्य का विस्तार राशि प्राक्कलन प्रशासनिक स्वीकृति के लिए 14 नंबवर 2024 को विभाग को प्राप्त हो चुका है।
इसके प्रशासनिक स्वीकृति का विभागीय आष्वासन भी प्राप्त है। इन सभी विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विधायक ने अपने नेता तेजस्वी यादव, प्रदेश एवं जिले के कर्मठ वरीय व कनीय पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग को सराहा।