माप तौल इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर अब निबंधन के झंझट से निगार ट्रेडर्स ने दिया बड़ी राहत, नये इलेक्ट्रोनिक माप-तौल उपकरण खरीदने पर होगा मुफ्त निबंधन, पढ़ें पूरी खबर

बिहार का एक मात्र इलेक्ट्रोनिक माप-तौल उपकरणों के बिक्रेता नवादा स्थित निगार ट्रेडर्स अपने ग्राहकों को दे रहा है बड़ा ऑफर का लाभ, माप-तौल इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के अलावा और भी कई उपकरण मिल रहा सस्ते दर पर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बिहार का एक मात्र इलेक्ट्रोनिक माप-तौल उपकरण बिक्रेता निगार ट्रेडर्स अपने ग्राहकों को निबंधन का मुफ्त में बड़ा ऑफर दे रहा है। नगर के अस्पताल रोड स्थित एक मात्र निगार ट्रेडर्स सरकार से निबंधित प्रतिष्ठान है। जहां नये माप-तौल उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों को मुफ्त निबंधन का लाभ दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्रतिष्ठान को रिपेयरिंग का भी अधिकार दिया गया है। इसके संचालक मो आरिफ अरशद बताते हैं कि माप-तौल के लिए इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीदने वाले ग्राहकों को निबंधन कराने का बड़ा झंझट रहता है,

ऐसे में इस प्रतिष्ठान ने अपने ग्राहकों को नये माप-तौल इलेक्ट्रोनिक उपकरण खरीदने पर उन्हें मुफ्त में निबंधन कराने का लाभ दे रही है, ताकि छोटे व्यवसायी इस परेशानी से बच सके। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक तराजू के आने से लोगों को कम तौल की झंझट से मुक्ति मिल गई है। वर्तमान में इसका डिमांड बढ़ता जा रहा है। इन दिनों इलेक्ट्रोनिक तराजू के कई प्रकार बाजार में आ गया गया है। जिससे हर तरह के सामानों को तौला जा सकता है। उन्होंने बताया कि जेवर में सोने-चांदी व हीरा तौलने से लेकर लैब जांच स्केल, मेटल तराजू स्केल,

किराना तराजू स्केल, छड़ तराजू स्केल, कचरा तौलने वाला, चिकेन स्केल, चिकेन तौलने वाला हैंगिंग स्केल तथा दूध तौलने के लिए लिक्विड स्केल यहां उपलब्ध है। निगार ट्रेडर्स के संचालक मो आरिफ ने बताया कि अब बिजली की समस्या को देखते हुए सोलर स्केल ने बड़ी राहत दे दी है। जिससे लोगों को बिजली की झंझट से मुक्ति मिल गया है। उन्होंने बताया कि यहां मरम्मती के साथ-साथ बिक्री के लिए भी हर तरह के इलेक्ट्रोनिक तारजू स्केल उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि हमारा बिहार राज्य प्रत्येक क्षेत्र में विकसित कर रहा है और इसमें नवादा जिला भी विकसित हो रहा है, बावजूद अभी पूर्ण विकास होना बाकी है। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति के कांटा विक्रेता आसानी से कांटा बेचते दिखते हैं और उसी प्रकार उपभोक्ता भी कांटा को बिना अनुज्ञप्ति के दुकान में प्रयोग में लाते हैं, जो कानूनन गलत है। कृषि प्रधान नवादा जिला के किसान माप तौल से जो उम्मीद रखते हैं वह खरा नहीं उतरता है। जिले में गिने चुने अनुज्ञप्तिधारियों में निगार ट्रेडर्स भी शामिल है।

माप-तौल के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों सहित दूसरे कार्य का भी उपकरण है उपलब्ध
जिले के निगार ट्रेडर्स में केवल माप-तौल का ही इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं बल्कि, अन्य कार्यों के लिए भी तरह-तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण विभिन्न ब्रांडों के उपलब्ध है। जिसमें बैटरी ट्रॉनट्रैक, कैसियो कैलकुलेटर, गिनती की मशीन ज़ेकट्रा, अनाज नमी मीटर, गोदरेज सेफ्टी, हीट सीलिंग मशीन, रेवो स्विंग मशीन, ट्रू काउंट बिलिंग मशीन, वेब बिलिंग मशीन, आग बुझाने का यंत्र, विंड शील्ड आभूषण, कॉफी मशीन, हिट मशीन, कंटेनर पैकिंग मशीन, बर्ड फेदर रिमूवल मशीन तथा गोदरेज काउंटिंग मशीन उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *