मौत की कहर से ऐसे दहला नवादा, 12 घंटे के अंदर चार युवकों की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

पहले बाइक सवार दो दोस्तों की गई जान, फिर करंट से हुई युवक की मौत और अंत में नदी में आई धसान ने ले ली बालक की जान, मौत की चित्कार से दहला सदर अस्पताल 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार 

नवादा में 12 घंटे के अंदर चार युवकों की मौत से कोहराम मच गया। इस घटना के बाद सदर अस्पताल मृतक के परिजनों की चित्कार से गूंज उठा। पहला मामला सोमवार की देर शाम जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास घटी, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरी ओर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव स्थित बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

इसके बाद भी मौत का कहर जारी रहा और वारिसलीगंज के सुलतानपुर गांव स्थित सकरी नदी में धसान होने से एक बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पहली घटना बाइक दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि भेलवा गांव निवासी अशोक चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार तथा छोटेलाल राजवंशी का 26 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सोमवार की शाम बाइक से हिसुआ बाजार आया था। बाजार का काम निपटाकर घर वापस लौट रहा था,

तभी गांव के पास ही तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिससे उक्त दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता कि मृतक सूरज कुमार की पत्नी 3 महीना की गर्भवती है। वहीं मृतक पप्पू कुमार की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि मृतक दोनों युवक काफी अच्छे दोस्त थे और दोनों एक साथ बाइक पर बैठकर आ घर रहे थे, तभी यह घटना घटी।

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

नवादा जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। होनहार पुत्र की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह लोहरा गांव निवासी पुना चैहान का 26 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार शौच के लिए बधार जा रहा था, तभी खेत में टूटकर गिरा विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

नदी में धसान होने से एक बालक की हुई मौत

वहीं वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव स्थित सकरी नदी में धसान होने से एक बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि सुलतानपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार शौच के लिए गांव के बगल में रहे सकरी नदी की ओर गया था। शौच क्रिया के क्रम में नदी में धसान हो गया, जिससे दबकर बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सभी मृतकों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पूरा अस्पताल परिसर मृतकों के परिजनों की चित्कार से गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *