विवाद में जमकर चली लाठी-डंडे, दोनों पक्ष के सात लोग हुए जख्मी, घटना में तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, मृतक के परिजनों में मचा है कोहराम
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान स्व सदु चौधरी का 65 वर्षीय पुत्र गोरेलाल चौधरी के रूप में की गई है।

जबकि घायलों में एक पक्ष के पारो देवी, राजू कुमार, प्रियंका कुमारी तथा सुगंती कुमारी षामिल है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जितेंद्र चौधरी, पुष्पा कुमारी तथा फुलवा देवी घायल है। बताया जाता है कि गोरेलाल चौधरी और जितेंद्र चौधरी के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया, तभी विवाद काफी बढ़ गया और दोनों तरफ से तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया।

देखते ही देखते एक दूसरे पर लोग लाठी-डंडा से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान गोरेलाल की मौत हो गई, जबकि दोनों तरफ से सात लोग जख्मी हो गये। इस घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ज्ञात हो कि दो बच्चों में थोड़ी सी बातों को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। बच्चों के इस झगडे को बड़ों ने गम्भीरता से लेकर आपस में भिड़ गये और देखते ही देखते बड़ा खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। छोटे भाई और बड़े भाई के परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जहां मारपीट के क्रम में बड़े भाई गोरेलाल चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची नरहट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जहां हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।

