नवादा डीएम ने क्यों कहा शहरी क्षेत्र में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त संख्या में पुलिस जवान रहेंगे तैनात, पढ़ें पूरी खबर

ड्रोन कैमरा व छत के उपर से पुलिस की होगी निगाहवानी, नवादा नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगायी गई रोक, शहर में निकाली गई फ्लैग मार्च


Report by Nadawa News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा षहरी क्षेत्र में मंगलवार को रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी कर ली है। इस अवसर पर अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली जाएगी। मुख्य रूप से यह शोभायात्रा सद्भावना चौक से प्रारंभ होकर रजौली बस स्टैंड, बुंदेलखंड थाना होते हुए मस्तानगंज मंदिर तक जाएगी और पुनः उसी मार्ग से लौटेगी।

शोभायात्रा, जुलूस एवं झांकियों को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित संवेदनशील स्थलों एवं छतों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित रूप से जांच करते रहें। शोभायात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे के माध्यम से मार्ग एवं घरों की छतों पर भी निगरानी रखी जाएगी।

असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जुलूस समाप्ति के पश्चात भी सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे, जब तक स्थिति पूर्णतः सामान्य नहीं हो जाती। शोभायात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक तथा पुलिस केंद्र नवादा को निर्देश दिया गया है कि जुलूस मार्ग में पड़ने वाले भवनों की छतों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। चिन्हित स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शोभायात्रा के दिन नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी स्थिति में बसों, ट्रकों अथवा अन्य व्यवसायिक तथा यात्री वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *