किउल-गया रेलखंड पर यात्रा करने से पहले जान लें रेलवे ने क्या किया ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन, पढ़ें पूरी खबर 

किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों का 10 अप्रैल से तकनीकी कारणों से समय सारिणी में किया गया बदलाव

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों के समय सारिणी 10 अप्रैल से बदल गया है। जिसमें 13023/24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा किउल और गया के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। उक्त जानकारी हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दिया, 

जिसका विवरण इस प्रकार है- गाड़ी संख्या- 63321 किउल-गया मेमू अब किउल से 04.30 बजे खुलकर  संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाए 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे  खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे किउल पहुंचेगी। 

– गाड़ी संख्या- 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 06.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए 10.20 बजे गया पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे किउल पहुंचेगी। 

– गाड़ी संख्या- 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे गया पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे किउल पहुंचेगी।

– गाड़ी संख्या- 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे गया पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे किउल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी। 

– गाड़ी संख्या- 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या- 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या- 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *