हथियारों का जखीरा के साथ 50 हजार का इनामी अपराधी सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने कैसे दबोचा, पढ़ें पूरी खबर

बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में थे सभी अपराधी, जिले के षाहपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबे पर फेरा पानी, पांच रायफल, एक पिस्टल, तीन मैगजीन, 55 कारतूस व 10635 रूपये नगद किया बरामद

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब डैकेती का योजना बना रहे पांच अंतरजिला अपराधियों को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया। जिले के षाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस द्वारा दबोचे गए अपराधियों के पास से 5 रायफल, एक पिस्टल, 6 मैगजीन, 55 कारतूस, 9 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक कार, एक पैन कार्ड तथा 10635 रूपये नगद बरामद किया गया है।

इस संबंध में एसपी अभिनव धीमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 11 अप्रैल की षाम लगभग 7.30 बजे सूचना मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती नहर के पास कुछ अपराधी हथियार से लैश होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। एसपी ने बताया कि सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई को लेकर पुलिस द्वारा अविलंब घटनास्थल पर पहुंच घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान उक्त स्थान से कुल 5 अपराधियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उनके पास से 5 राइफल, एक पिस्टल, 55 कारतूस, 6 मैगजीन, 9 मोबाइल, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, एक कार एवं 10 हजार 635 रुपये नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों एवं बरामद सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया। उसके बाद उनसे सघन पूछताछ की गयी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि वे लोग हथियार से लैश होकर एक बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे। पूछताछ के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि इनमें से 3 लोगों द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 जनवरी 2025 को षाहपुर मवेशी हाट से एक व्यक्ति को गोली मारकर उनसे 19 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था।

एसपी श्री धीमन ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान में यह बात सामने आयी कि इस गिरोह के सभी लोग आपराधिक प्रवृति के हैं एवं इनके द्वारा गिरोह बनाकर हथियार के साथ लूट तथा डकैती जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि शाहपुर मवेशी हाट लूट कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है एवं अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा अग्रतर अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी
एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिला अन्तर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही गांव निवासी नरेश महतो का पुत्र भीम कुमार उर्फ गुडूू उर्फ संजीव कुमार, घोसवरी थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी दिनेश साव का पुत्र ज्ञान राज, बाढ़ थाना क्षेत्र के चंदील गांव निवासी मधुसुदन झा का पुत्र सत्यम शेखर झा, भदौर थाना क्षेत्र के बकमा बिगहा गांव निवासी संजय पासवान का पुत्र सोनु कुमार तथा षास्त्री नगर पटना थाना क्षेत्र के केषरी नगर मुहल्ला निवासी स्व सत्यनारायण सिंह का पुत्र शैलेश सिंह शामिल है।

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें भीम कुमार उर्फ गुडू उर्फ संजीव के विरूद्ध बाढ़ थाना कांड संख्य- 90/02, बाढ़ थाना कांड संख्या-98/03, एनटीपीसी थाना कांड संख्या-63/04, एनटीपीसी थाना कांड संख्या 64/05, एनटीपीसी थाना कांड संख्या-65/19, हिसुआ थाना कांड संख्या-442/24 तथा पंडारक थाना कांड संख्या-166/13 पूर्व से ही दर्ज है। वहीं शैलेश सिंह के विरूद्ध राजीव नगर थाना कांड संख्या- 16/22, राजीव नगर थाना कांड संख्या- 225 /25 तथा राजीव नगर थाना कांड संख्या- 397/22 दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *