एसपी ने एक साथ छह दर्जन से अधिक एसआई व एएसआई को किया इधर से उधर, विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर किया गया स्थानांतरण की कार्रवाई, तीन साल से एक ही स्थान पर जमे रहने वाले दारोगा-जमादार को किया गया तबादला
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा एसपी अभिनव धीमन ने विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने तथा तीन साल से अधिक समय से एक ही थाना में जमे रहने को लेकर थोक भाव में एसआई और एएसआई का स्थानंतरण किया है। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एक साथ 78 एसआई तथा एएसआई का तबादला किया गया है।

कहा गया कि इस स्थानंतरण से पुलिस व्यवस्था में नई उर्जा के साथ पारदर्शिता आएगी। एसपी ने स्थानंतरित सभी पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया हैै। बता दें कि इस बड़ी फेर-बदल में 33 दारोगा और 45 जमादार शामिल है। स्थानांतरण होने वाले 33 दारोगा में एसआई राकेश कुमार सिंह ईआरभी को बुंदेलखंड से साइबर थाना,

एसआई अंजनी कुमार को हिसुआ से नगर थाना, एसआई मोतीलाल सिंह को रजौली से कौआकोल, एसआई जितेन्द्र कुमार को वारिसलीगंज से कौआकोल, एसआई संतोष कुमार सिंह-वन को नगर से नेमदारगंज, एसआई पप्पू कुमार को पकरीबरावां से वारिसलीगंज, एसआई अखिलेश्वर सिंह को रजौली से वारिसलीगंज, एसआई सुधीर प्रसाद यादव को कौआकोल से नगर थाना,

एसआई अंजली कुमारी को सिरदला से रजौली, एसआई अभिषेक कुमार को रूपौ से वारिसलीगंज, एसआई भोला प्रसाद सिंह को वारिसलीगंज से गोविंदपुर, एसआई जयनंदन को यातायात थाना से नगर थाना, एसआई लालमोहन सिंह को परनाडाबर से रजौली, एसआई परबेज आलम ईआरभी को धमौल से हिसुआ, एसआई पिंकी कुमारी को रजौली से मुफस्सिल, एसआई पूजा कुमारी को नगर थाना से सिरदला,

एसआई राजेन्द्र किशोर सिंह को नगर थाना से परनाडाबर, एसआई रवि रंजन मंडल को साइबर थाना से नगर थाना, एसआई संजय कुमार-वन को शाहपुर से अपर थानाध्यक्ष के पद पर परनाडाबर, एसआई संजय कुमार-टू को परनाडाबर से अपर थानाध्यक्ष शाहपुर, एसआई निरंजन कुमार को नगर थाना से रजौली, एसआई इन्द्रदेव राय को रजौली से नारदीगंज,

एसआई रामानंद यादव को रूपौ से रजौली, प्रशिक्षु एसआई अलका कुमारी को मुफस्सिल से अकबरपुर, एसआई बादशाह कुमार तिवारी को नेमदारगंज से सिरदला, एसआई ललन राम को गोविंदपुर से यातायात थाना, एसआई अंजनी कुमार को कौआकोल से रूपौ, एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह को नगर थाना से पकरीबरावां, एसआई मनीष कुमार को यातायात थाना से नेमदारगंज,

एसआई निवास कुमार को नारदीगंज से यातायात थाना, एसआई प्रभु गुप्ता को वारिसलीगंज से यातायात थाना, एसआई कमलेश को पुलिस लाईन से वारिसलीगंज तथा एसआई दीपक कुमार राव को पुलिस लाईन से नगर थाना तबादला किया गया है। इसके अलावा 45 एएसआई को भी स्थानांतरण किया गया है।
