नवादा के हिसुआ टीएस कॉलेज पहुंचे बिहार के राज्यपाल ने क्यों कहा बिहार लोकतंत्र की जननी, पढ़ें पूरी खबर

हिसुआ टीएस कॉलेज में आयोजित हुआ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया उद्घाटन 

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के हिसुआ टीएस कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरूआत हुई है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे, जहां उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। सर्व प्रथम राष्ट्रगान के बाद छात्राओं के स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। बता दें कि इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय भारतीय राजनीति पर आलोचनात्मक मूल्यांकन है।

राज्यपाल ने कहा बिहार लोकतंत्र की जननी

उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां लोकतंत्र का जन्म उस समय हुआ जब ग्रीक के रोमन स्टेट में भी यह अस्तित्व में नहीं आया था। यह दुनिया के सत्ता की सबसे बेहतर व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि शासक और शासन का धर्म है कि वो हर प्रकार के लोगों को समान रूप से संरक्षण प्रदान करें।

उसे जाति, धर्म और उनके जीवन की पृष्ठभूमि पर उनका संरक्षण नहीं करना है। जनता ने पांच साल के लिए उन्हें जो अधिकार दिया है, उसका पालन वे पूरी निष्ठा और धर्म के साथ करें। उन्होंने महाभारत और वेद की पंक्तियों और उदाहरणों से भारत की संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं का बखान किया और पूरी दुनिया को बिहार की देन को रेखांकित किया।

उन्होंने केसरिया रंग को त्याग का रंग बताया, साथ ही कहा कि रंग तो हमारी बनायी हुई भ्रांतियां है कि हिन्दू का रंग केसरिया और मुसलमान का रंग हरा है। हमें त्याग को स्वीकार कर राष्ट्रहित और जनहित में काम करना चाहिए। उन्होंने त्याग, कर्म, सभ्य समाज और धर्म को कई उदाहरणों से परिभाषित किया। 

कुलपति शशि प्रताप ने गिनाया उपलब्धियां

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के रूके हुए अधिकतम कामों का निष्पादन हुआ। उन्होंने कहा कि जब से मैं विश्वविद्यालय का कार्यभार संभाला तबसे रूके हुए लगभग कामों को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 110 परीक्षा करवाने, ऐनुअल रिपोर्ट देने, छात्रों और शिक्षकों व कर्मियों के रूके कामों का निष्पादन, सेमिनार करवाने, शैक्षणिक वातावरण तैयार कराने का काम किया। 

हिसुआ विधायक ने मगध विश्वविद्यालय की एक शाखा खोलने का किया मांग, एमएलसी अशोक यादव ने किया समर्थन

विधायक नीतू कुमारी ने कॉलेज के इतिहास पर चर्चा की और कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय की एक शाखा खोलने की मांग की। उन्होंने विधानसभा में भी यह बात उठाने की बात कही। एमएलसी अशोक यादव ने भी नीतू कुमारी की मांग का समर्थन किया और उसे पूर्व में विधान परिषद में उठाने की बातें कही। सभा को नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। एमयू के रजिस्टार डॉ विपीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि मंच संचालन दीप शिखा पांडेय ने किया।

दो दिवसीय सेमिनार में पहुंचे देश-विदेश के प्रतिनिधि

गौरतलब हो कि टीएस कॉलेज में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय सेमिनार है, जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। सोमवार को संगोष्ठी की शुरूआत पर राज्यपाल सहित कई अतिथि पहुंचे थे। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतेजाम किया गया था। मौके पर डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमन, एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा, राजनीति विभागाध्यक्ष अंजनी कुमार, प्रो शंभू सिंह तथा मीडिया प्रभारी प्रो मुकेश कुमार आदि जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *