व्यवहार न्यायालय में समारोह आयोजित कर जिला अधिवक्ता संघ ने शामिल होने वाले सभी सदस्यों का किया भव्य स्वागत, अधिवक्ता निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में 62 सदस्यों ने लिया सदस्यता का शपथ
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार
नवादा अनुमंडल अधिवक्ता संघ के 62 सदस्य एक साथ जिला अधिवक्ता संघ में शामिल हो गये। इसको लेकर व्यवहार न्यायालय में भव्य समारोह आयोजित कर नये सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया। एक मुस्त 62 सदस्यों ने अधिवक्ता निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला एसोसिएषन की सदस्यता ग्रहण किया, जो संघ के लिए एतिहासिक दिन रहा।
श्री सिंह ने कहा कि जिला संघ में पुनर्वापसी से सभी अधिवक्ताओं में काफी खुषी है। उन्होंने कहा कि जिन कारणों एवं उद्देष्यों के लिए नवादा अनुमंडल अधिवक्ता एसोसिएषन का गठन किया गया वे सभी अब अप्रासंगिक हो गया है। ऐसे में अपने पुराने जिला अधिवक्ता संघ में आकर इसे मजबूत करने व अधिवक्ताओं के हित में काम करने को लेकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए अपना सम्पूर्ण प्रयास जिला अधिवक्ता संघ के लिए समर्पित करूंगा। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिंह, ईष्वरी प्रसाद शर्मा, कृष्णबल्लभ प्रसाद तथा प्रमोद कुमार चौधरी सहित विभिन्न अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी विचारों को संघ के समक्ष रखने का काम किया।
नवादा जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष तेजनारायण यादव ने सभी नये सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ हमेषा से अपने अधिवक्ताओं के हित में काम करते रही है और आगे भी करते रहेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष सतीष कुमार, अंकेक्षक राजेष रंजन पांडेय,
कृष्ण कुमार मधुकर, कुमार विद्याभूषण, प्रवीण कुमार तथा शषिभूषण चन्द्र आदि अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जिला संघ की मजबूती के लिए इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है तथा ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने से संघ को बल मिलता रहेगा। कार्यक्रम में सभी नये सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और संघ की मजबूती के लिए आगे भी एकजुटता बनाये रखने का आष्वासन दिया गया।